सोलन ब्रेकिंग : ढाबा मालिक के दो हमलावर गिरफ्तार, हरियाणा के हैं रहने वाले

सोलन। धर्मपुर पुलिस ने लगभग चार महीने पहले सनवारा में एक ढाबे पर खाना खाने आए तीन युवकों द्वारा ढाबा मालिक पर जान लेवा हमला करने के दो आरोपियों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।


सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 8 अगस्त यूपी के बिजनौर के नजीबाबाद के सादातगांव निवासी सोलंकी ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब वह रात के समय किसान ढाबा सनवारा में अपनी ड्यूटी पर मौजूद था।

ढाबा में कुछ लोग खाना खा रहे थे तो इसी दौरान रात को करीब 1.15 बजे तीन व्यक्ति ढाबे में आये। जिन्होंने चिकन का रेट पूछा जिस पर इसने उन लोगों को चिकन का रेट 350 रुपये प्रति किलो बताया। उसके उपरान्त तीनों व्यक्ति इससे व ढाबे की मालकिन से बहसबाजी करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित, राज्यपाल ने मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से नवाजा


बहसबाजी का शोर सुनकर ढाबा मालिक भी वहां पर आ गये उसी समय इन तीनों व्यक्तियों ने अपनी कार से डण्डे निकालकर उन पर हमला बोल दिया। इस मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने ढाबा मालिक के सिर पर डण्डों से वार किये जिससे ढाबा मालिक के सिर पर काफी चोटें आई।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हिमाचल में बनी 36 दवाइयों के सेंपल फेल, ड्रगनियंत्रक ने जारी किए कंपनियों को नोटिस

मारपीट करने वाले तीनों आरोपी मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गये । जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मेडिकल जांच दौरान ढाबा मालिक को लगी चोटों को चिकित्सकों ने काफी गम्भीर व जानलेवा माना। जिस पर उक्त मामले में जानलेवा मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता की धारा की धारा 109 भी तरमीम कर दी गई।


इसके बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार ठिकाने बदल रहे थे। अंतत: पुलिस ने कल यानी 1दिसंबर को दो आरोपी अंबाला के नारायणगढ़ के दिलीप दुर्गा कालोनी निवासी 31 वर्षीय आशीष व नारायणगढ़ के ही भुरांवाला निवासी 25 वर्षीय अंकुश सैनी को नारायणगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : देहरादून के 60 से ज्यादा टीचर जबरन किए जाएंगे रिटायर, शिक्षा विभाग ने भेजे नोटिस

एसपी के अनुसार दोनों आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *