रुड़की… हदसा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत
रुड़की। हाईवे पर जीप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में महिला सहित तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। नारसन कलां निवासी अरुण कुमार पुत्र बबलू नारसन में चाय की दुकान पर काम करने वाले गांव के सुभाष के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रहा था। दोनों युवक जैसे ही हाईवे पर कुछ दूर चले तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार जीप से उनकी भिड़ंत हो गई। जीप दूध लेकर देहरादून की ओर जा रही थी।
उत्तराखंड…कोरोना : महिला आयोग की नव नियुक्त अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी निकली कोरोना पाजिटिव
दुर्घटना में अरुण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सुभाष को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भेजा। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद जीप हाईवे के किनारे पलट गई। उसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे। इनमें एक महिला भी बताई गई है। घायल वाहन चालक का नाम मनोज पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम हटौली जनपद मुजफ्फरनगर है।
दिल्ली… सफ़लता: बुल्ली डील ऐप बनाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 25 साल है आरोपी की उम्र
उसके साथ यात्रा कर रहे दंपति प्रवीण पुत्र चैन सिंह और उसकी पत्नी रंजीता निवासी नत्थनपुर, देहरादून घायल हैं। तीनों घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से उन्हें गंभीर अवस्था देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसएसआई रफत अली का कहना है कि अभी तक किसी भी ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है।