अल्मोड़ा—- दो दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
अल्मोड़ा- शनिवार 3 जून 2023 को दो दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि गणों को बेज लगाकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद मार्च पास ,फ्लैग होस्टिंग मशाल प्रज्वलित प्रतिज्ञा एवं संकल्प लेकर ईश्वर वंदना स्तुति कर मुख्य अतिथि गण और विशेष अतिथि रैमजे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया ।
आयोजन समिति के महासचिव कमल कुमार बिष्ट एवं निर्देशक योगनिलेनियम, प्रेम प्रकाश पांडे ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट जनों का बैज लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से प्रेम प्रकाश पांडे एवं विमला शाही द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति मिश्रा (महिला आयोग समिति की उपाध्यक्षा) एवं कपिल शास्त्री उत्तराखंड स्पोर्ट्स योगासना एसोसिएशन के महासचिव भास्कर ओली, सीमा जोहरराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्णायक मंडल के सदस्य गण आयोजन मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभागी कोशिश मैनेजर का आभार व्यक्त किया गया।
आयोजन समिति के महासचिव कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उचित मंच देकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना पहला लक्ष्य है अपने संबोधन में डॉक्टर प्रेम प्रकाश पांडे निर्देशक योग निलेनियम ने बताया कि यह प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों में विभिन्न आयु वर्ग के आधार पर आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स योगासना एसोसिएशन के( महासचिव) कपिल शास्त्री ने प्रतियोगिता के स्तर एंड व्यवस्था को संतोषजनक बताया और आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया निश्चित ही आने वाले भविष्य में अल्मोड़ा योग का एक केंद्र बनेगा सांय कालीन सत्र में का उद्घाटन राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति साह मिश्रा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल शास्त्री महासचिव उत्तराखंड स्पोर्ट्स योगासना एसोसिएशन रहे। इस सत्र में कार्यक्रम का संचालन कुमारी दिव्या जोशी एवं ।कुमारी दीपिका गोस्वामी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षक एवं जे . डी राणा असिस्टेंट प्रोफेसर योग विज्ञान विभाग हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी रवि रौतेला महा सचिव। भाजपा हेमराज जी रहे ।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि जनों को जसोद सिंह बिष्ट, रूप सिंह बिष्ट डॉ प्रेम प्रकाश पांडे डॉ ज्योति चौहान नवीन बोरा नितेश देवल कमल कुमार बिष्ट द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रथम दिवस के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अगले चक्र में प्रवेश किया।