अल्मोड़ा— योग निलेनियम शोध संस्थान द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय जज प्रशिक्षण का आयोजन

अल्मोड़ा- योग निलेनियम शोध संस्थान अल्मोड़ा एवं उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सयुक्त (प्रयास) तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय जज प्रशिक्षण कोर्स आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ (उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डॉ कपिल शास्त्री व कुमाऊं प्रभारी भास्कर ओली योगनिलेनियम के निर्देशक के डॉ प्रेम प्रकाश पांडेय ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उदघाटन समारोह के सत्र में मुख्य अतिथि के कपिल शास्त्री ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का प्राण है। योग हमारे जीवन का मूलभूत आधार है यह युगो से चली आ रही हमारे परम पूज्य ऋषि-मुनियों की हमारे लिए एक असीम कृपा है। आज हम इस योग के माध्यम से अपने आप को जानने का प्रयास और योग से परमात्मा से जुड़ाव का माध्यम और विधि को जानने का मूल मंत्र यही आधार रहा है ।

आयोजन के सचिव कमल कुमार बिष्ट , जसोद सिंह बिष्ट एवं निर्देशक डॉo प्रेम प्रकाश पांडे , ने सयुक्त रूप से कपिल शास्त्री श्रीमती सीमा जोहर एवं भास्कर ओली को अपनी परंपरागत संस्कृति एवं सभ्यता के ताबे की गगरी को सम्मान (स्वरूप भेट) प्रतीक के रूप में प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन विमला साही ने किया जज प्रशिक्षण शिविर में सीमा जोहर, श्रीमती ज्योति, भास्कर ओली, कपिल शास्त्री , मनीष सिंह नीतीश अर्पिता और हर्षित ने प्रशिक्षण के दौरान योगासन के विभिन्न रूल रेगुलेशन जज निर्णय अंक देने का तरीका ,को समझाते हुए सभी जज के प्रतिभागियों को उनके मूलभूत आधार एवं किस प्रकार से उत्कृष्ट जजिंग की जा सकती है सभी पहलुओं को आज की तकनीकी आधार पर प्रोजेक्टर एवं लिखित एवं मौखिक रूप से सिखाया और समझाया गया।

जसोद सिंह बिष्ट (पतंजलि योग किसान राज्य प्रभारी) कमल कुमार बिष्ट दो दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के आयोजन के महासचिव व पतंजलि भारत स्वाभिमान के युवा प्रभारी कमल कुमार बिष्ट, श्री रुप सिंह बिष्ट पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी अल्मोड़ा ने बताया यह प्रतियोगिता आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगी। आने वाली भावी पीढ़ी और योग साधकों के लिए एक अवसर और मंच प्रदान करने वाला आयोजन रहेगा। और इस कार्यक्रम के सभी आयोजक मंडल के सदस्य गणों के इस कार्यक्रम आयोजित हेतु प्रयास की सराहना की।इस जज प्रशिक्षण में 45 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस अवसर पर डॉ . नितेश देवल,हर्षिता शर्मा, डॉ ज्योति चुफाल, नवीन बोरा, मानित ,स्वीटी, हर्षिता अर्पिता दीपिका अधिकारी, सूरज सिंह, चंदन सिंह, आदर्श ,गिरी, जसोद सिंह बिष्ट ,अनंत बिष्ट, हिमांशु परगाई,ललित कुमार, नंदन नगरकोटी, मुकेश चंद्र पांडेय,दीपक सिंह पुंडीर, रुद्र पांडे कविता बिष्ट , हिना चुफाल, ऋतु खनी,दीपा आर्या, शहनाज , दीपिका बेबी, कौर ,दीपा उप्रेती ,सरिता पांडे, ने जज कोर्स में दाखिला लेकर प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *