उत्तराखंड… यहां दो भाईयों ने ठंड से बचने को कमरे में रखी थी सुलगती अंगीठी, गैस के कारण दम घुटने से दोनों की मौत, 11वीं के छात्र थे दोनो

टिहरी। भिलंगना विकासखंड के बगर गांव में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां ठंड से बचने के लिए दो किशोरों ने अपने कमरे में अंगीठी क्या सुलगाई उससे बनने वाली गैस ने उनकी जान ही ले ली। आज सुबुह जब वे नहीं उठे तो माता पिता ने दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया। दोनों अपने बिस्तरों पर मृत पड़े थे।


भिलंगना विकास खंड के अंतरगत आने वाली हिंदाव पट्टी के बंगर गांव में के चड़ोली तोक मकान सिंह नेगी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके 17 और 15 साल के दो बेटे थे आशीष और अनुज। दोनो ही 11 वीं कक्षा में पढ़ रहे थे। मिल रही जानकारी के अनुसार कल रात को ठंड अधिक होने के कारण मकान सिंह ने सबके लिए एक कमरे में अंगीठी जलाई थी।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : सीएम धामी पहुंचने वाले हैं हल्द्वानी, करेंगे कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण, और अफसरों के साथ कोरोना से निपटने की तैयारी की समीक्षा

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

पूरे परिवार ने अंगीठी की अंच सेकते हुए खाना खाया और बाद में आशीष और अनुज अंगीठी को अपने कमरे में लेकर चले गए। बताया गया है कि इससे पहले भी दोनों भाई सर्दियों के दिनों में अपने कमरे में अंगीठी रखकर सोया करते थे। आज सुबह जब आशीष और अनुज ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पिता मकान सिंह को कुछ संदेह हुआ। उन्होंने दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया। अंदर आशीष और अनुज अपने अपने बिस्तरों पर बेहोश पड़े थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

अल्मोड़ा…धोखाधड़ी : बैंक शाखा प्रबंधक दोस्त के साथ मिलकर खा गया 11 लोगों का ऋण! आरसी कटी— नोटिस घर पहुंचे तो चला पता, मुकदमा दर्ज

पिता मकान सिंह ने शोर मचा कर ग्रामीणों के घटना की जानकारी दी। ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान राधिका देवी भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची। लोगों ने उनकी नब्ज जांची तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

कहिए नेता जी! हां यूकेडी ने बहुत गलतियां कीं,लेकिन उत्तराखंड का दर्द हम ही समझते हैं : रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *