धारचूला…ब्रेकिंग : दारसा के सोबला क्षेत्र में पैदल पुल बहा, सात गांव दुनिया से कटे, नदियों में बहने से दो की मौत
पिथौरागढ़। यहां के धारचूला तहसील के दारसा के सोबला क्षेत्र में एक अस्थाई पुल के बहे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस पैदल पुल के बहने से क्षेत्र के कम से कम सात गांव शेष दुनिया से कट गए हैं।
उधर बरम में ग्राम पंचायत बरम निवासी जोगा राम उर्फ मोती राम 56 वर्ष पुत्र भूरी राम शनिवार को गोसी नदी किनारे लकड़ी बीनने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गोसी नदी में गिर गया और विशाल बोल्डर में गिरने से उसके शरीर पर गहरी चोट आ गई। आज सुबह जब ग्रामीण गोसी नदी के किनारे गए तो जोगा राम का शव नदी में नजर आया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उप राजस्व निरीक्षक जीनत अंसारी को दी।
पटवारी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार जोगा राम शनिवार को लकड़ी लेने गोसी नदी किनारे गया था। दूसरी ओर तेजम तहसील के भैंसखाल गांव निवासी एक वृद्धा की रामगंगा नदी में बह कर मौत हो गई।