ब्रेकिंग न्यूज : कानपुर में राष्ट्रपति की ट्रेन के चक्कर में दो की मौत, कमिश्नर ने घर जाकर मांगी परिजनों से माफी

कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर दौरे पर हैं। इस दौरान VVIP मूवमेंट ने एक 50 साल की महिला व्यापारी की जान ले ली। दरअसल, शुक्रवार यानी 25 जून की शाम राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर गोविंदनगर में ट्रैफिक को रोका गया था।
इस दौरान प्राइवेट कार से निजी अस्पताल जा रही पोस्ट कोविड समस्या से जूझ रही महिला मरीज वंदना भी जाम में फंस गई। लगभग एक घंटे तक रोके गए ट्रैफिक को नॉर्मल होने में आधा घंटा और लग गया। जब तक वंदना अस्पताल पहुंचती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। निजी अस्पताल में डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। इसी दिन एक बच्ची की भी CRPF की गाड़ी के नीचे आने से जान चली गई थी।
वंदना मिश्र (50) के जाम में फंसने से मौत की सूचना पर शनिवार सुबह पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और DCP रवीना त्यागी ने दुख जताया। उनके घर पहुंचे कमिश्नर ने उनके परिवार से माफी मांगी। कमिश्नर ने पति शरद मिश्र से कहा, ‘यह ट्रैफिक व्यवस्था की खामी है, जिसके लिए वह माफी मांगते हैं। जाम में मरीज के फंसने की सूचना समय से मिलती, तो उसे पहले ही हॉस्पिटल भेज दिया जाता।’ वंदना के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस कमिश्नर-DCP के अलावा DM अलोक तिवारी भी भैरवघाट पर पहुंचे थे। पुलिस कमिश्नर ने दरोगा समेत 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *