हल्द्वानी…दो बदमाशों को पुलिस ने किया छह महीने को जिला बदर, उधमसिंह नगर की सीमा पर छोड़ा, काठगोदाम पुलिस ने सात पर लगाया गुंडा एक्ट
हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने दो लोगों को को छह माह के लिए जिला बदर किया है। इनमेंसे एक पर चार तो दूसरे पर पांच मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस ने देर रात दोनों को उधमसिंह नगर की सीमा पर ले जाकर छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इंद्रानगर ठोकर निवासी रियासत हुसैन व लाइन नंबर 16, कब्रिस्तान गेट मूल निवासी और वर्तमान में स्वामी विहार गौजाजाली उत्तर में रहने वाले ऋषि कुमार प पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। रियासत पर एनडभ्पीएस एक्ट के चार मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस की बार बार चेतावनी के बावजूद वह ड्रग्स की तस्करी से बाज नहीं आ रहा है। अंततत: पुलिस ने उसे छह माह के लिए जिला बदर करने का फैसला लेना पड़ा।
दूसरी ओर ऋषि कुमार पर गैंब्लिंग एक्ट के तीन, आम्स एक्ट का एक और और घर में घुसकर मारपीट व धमकाने का एक केस चल रहा है। उसे भी पुलिस ने कई बार हिदायत दी लेकिन उसके खटकरम कम नहीं हुए। अंत में पुलिस को उसे भी जिला बदर करने का निर्णय लेना पड़ा।
कल शाम को पुलिस टीम दोनों को पुलिस थाने से ले गए और पंतनगर में उधमसिंह नगर जिले की सीमा पर छोड़ आए। उन्होंने छह महीने के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस ने उन्हें हिदायत दी है कि यदि इस समयावधि में वे नैनीतालजिले की सीमा में दिखे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर काठगोदाम पुलिस ने भी 07 अभ्यस्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्द गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो के खिलाफ ¾ गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत और पांचके खिलाफ अवैध शराब की तस्करी ,जुआ सट्टा कर अवैध रूप से धनोपार्जन करते रहते है इनके प्रभाव एवं भय से जनता का कोई भी व्यक्ति इनकी शिकायत करने की जोहमत नही उठाता है। 02 आरोपियों के विरुद्ध ¾ गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की कार्यवाही की गई तथा 05 आरोपियों के विरूद्द धारा 110 जी के अंतर्गत कार्यवाही गई है ।
पुलिस ने गोकुल नगर टिन शेड दमुवाढूंबा निवासी 38 वर्षीय गोकुल थापा,नई बस्ती, काठगोदाम निवासी 40 वर्षीय सरताज उर्फ बबलू, बेड़ी खत्ता निवासी जगदीश चन्द्र आर्या,पुरानी चूंगी नियर उड्प्पीवाला काठगोदाम निवासी मनदीप कुमार, यहीं के पूरन आर्या, गौला बैराज काठगोदाम निवासी आसिफ खान व चांदमारी काठगोदाम निवासी पारूल भाटिया के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।