उत्तराखंड ब्रेकिंग : चौकी प्रभारी के साथ मारपीट में दो नामजद

देहरादून। किरसाली क्षेत्र में गुरुवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद में बीचबचाव को गए एसआई के चोटिल होने के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गुरुवार को किरसाली चौक के पास दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग की सूचना मिली थी। चौकी प्रभारी एसआई शोएब अली चीता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बरसात राहत के साथ लाई आफत, लबालब सड़कें और घरों में घुसा पानी; देखिए तस्वीरें

सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार I SJ TV I Satymev Jayte

पता चला कि संगम और हर्षित गुर्जर के गुटों की आपस में लड़ाई हुई, जो फायरिंग के बाद भाग गए। पुलिस लड़कों की तलाश में किरसाली चौक से सहस्त्रधारा रोड होते हुए आईटी पार्क की तरफ आए तो यहां भीड़ द्वारा एक युवक को पीटा जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उपायुक्त बिलासपुर 16 जुलाई को करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

बताया गया कि युवक किरसाली में विवाद में शामिल था। पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह युवक को बचाया। इस दौरान एसआई के सिर पर भी चोटें आई। इस मामले में संगम, हर्षित समेत 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मुख्य आरोपी का पिता भी गिरफ्तार, प्रधान पति की तलाश में दबिश जारी

परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *