उत्तराखंड : शादी समारोह में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट
देहरादून। शादी समारोह में वेडिंग प्वाइंट जाते वक्त दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि घटना दो नवंबर की है।
सुभाष मिश्रा निवासी बंजारवाला के साले की शादी दून यूनवर्सिटी रोड स्थित अनिकेत फार्म में थी। बारातियों की कार रात करीब आठ बजे वेडिंग प्वाइंट के पास पहुंची। आरोप है कि वहां एक हैवी कार ने उनकी गाड़ी में दो बार टक्कर मारी। दोनों वाहन इस दौरान रुके।
आरोप है कि इस दौरान टक्कर मारने वाली कार में सवार युवकों ने खुद को इंटरपोल से जुड़ा बताया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं को अपशब्द कहे गए। इसके बाद वह वेडिंग प्वाइंट पहुंचे तो वहां 25-30 लोग बुलाकर मारपीट और चाकू चलाए गए।
दूसरे पक्ष से गुरअसीम निवासी पटेलनगर ने केस दर्ज कराया। कहा कि वह और उसका भाई अंतरजोत सिंह दो नवंबर को अपनी दुकान के कर्मचारी राम सिंह व सोहेल के साथ अपने घर से शादी समारोह में शामिल होने के दून यूनिवर्सिटी की तरफ जा रहे थे। दून यूनवर्सिटी क्षेत्र में जाम लगा था। इस दौरान उनकी कार एक अन्य कार से टकराई।
आरोप है जिस कार से उनकी कार टकराई उसके सवार लोगों ने अन्य 30-35 लोगों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नहीं सुनी तो वह आरोपियों को ढूंढ़ते हुए उनके वेडिंग प्वाइंट पहुंचे। आरोप लगाया कि वेडिंग प्वाइंट में उनके साथ मारपीट की गई। एसएसआई नेहरू कॉलोनी योगेश दत्त ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।