उत्तराखंड …लाखों की स्मैक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार
देहरादून। दून एसओजी ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी की टीम ने साढ़े 26 लाख की 265 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोचा है। दोनों सगे भाई है और ऑटो चलाने की आड़ में यह कारोबार करते हैं।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने टीम को सात हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। टीम ने नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से चकशाह नहर नेहरू ग्राम निवासी बबलू बेग और अफसत बेग को 265 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
मूल रूप से दोनों बरेली के गांव मजनूपुर आंवला के रहने वाले हैं। यहां पर ऑटो चलाने की आड़ में यह कारोबार करते हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बताया कि वह 15 सालों से यहां रह रहे हैं।
दून में काफी शिक्षण संस्थान होने के कारण यहां बाहरी राज्यों और अन्य जनपदों से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पढने के लिए आते है, जो आसानी से नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं। पकड़े गए दोनों भाई उन्हें बरेली से स्मैक लाकर यहां दून में महंगे दामों पर बेचते थे।