उत्तराखंड…काला धंधा: लगभग डेढ़ करोड़ की अवैध कुटकी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पुलिस को कुटकी की तस्करी करने वालों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने दो कुंतल 11 किग्रा अवैध कुटकी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि उपयोग किए जा रहे वाहन को सीज कर दिया गया है। बरामद माल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 41 लाख रुपये आंकी जा रही है। एसएसपी पौड़ी ने अवैध कुटकी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा भी की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि मंगलवार देर सायं को कलियासौड़ चौकी के समीप निरीक्षण के दौरान अवैध वन संपदा कुटकी के परिवहन में गिरफ्तार किए गए तस्कर उत्तर प्रदेश सहारनपुर के रहने वाले हैं।

वह चमोली जिले के जोशीमठ से 211 किलोग्राम कुटकी की तस्करी कर दिल्ली ले जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों अंकित चौधरी पुत्र विनोद कुमार, निवासी गली न.3 चन्द्रनगर, थाना सदर बाजार, जिला सहारनपुर यूपी व गौरव कुमार पुत्र महिपाल सिंह, निवासी कृष्णा धाम कॉलोनी, हसनपुर चुंगी, थाना सदर बाजार, जिला-सहारनपुर को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

उन्होंने बताया कि एसएसपी पौड़ी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई अजय प्रकाश भट्ट, एसआई अजय कुमार, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र, मनोज कुमार, दीपक मेवाड़, हरीश, शशिभूषण, शंभू प्रसाद, राजेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *