बड़ी खबर……………..लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेशानुसार जनपद में अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 अपराध/यातायात नैनीताल(नोडल अधिकारी ए0एन0टी0एफ0 जनपद नैनीताल), श्री हरबंस सिंह एस0पी0सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता सी0ओ0 लालकुंआ के पर्यवेक्षण में डी0आर0वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ के नेतृत्व में लालकुंआ थाना पुलिस टीम व एस0 ओ0जी0 टीम के द्वारा लालकुंआ क्षेत्र में रात्रि में देखरेख शान्ति व्यवस्था व मादक पदार्थ के विरूद्व संयुक्त चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर पर मोटर साईकिल अपाची न0 UP25AX 9389, रग सफेद में कुल 172.11 ग्राम अवैध स्मैक की चोरी छिपे तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

जिसके आधार पर अभियुक्तों के विरूद्व थाना लालकुआं पर एफ0आई0आर0 नंबर- 212/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्त
1-नसीम पुत्र लयीक अहमद निवासी मौहल्ला अंसारी वार्ड न0-14, थाना फतैहगंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष से 147.62 ग्राम स्मैक।
2- अभय शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी सिटी सब्जी मंडी थाना बिहारीपुर पुलिस चौकी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष से 24.49 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे स्मैक को बरेली से तस्लीम नाम के व्यक्ति से लाकर लालकुंआ समेत अन्य मैदानी व पहाडी क्षेत्रों में तस्कारी के लिये लाये थे। जिन्हें पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्य में पुलिस टीम लालकुआं के
1- उ0नि0 गौरव जोशी थाना लालकुंआ।
2-उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल।
3- का0 विरेन्द्र रौतेला (लालकुंआ)
4- का0 चन्द्रशेखर (लालकुंआ) और एस0ओ0जी0 के
1-हे0का0 ना0पु0 कुन्दन कठायत (एस0ओ0जी0)
2- हे0का0 194 ना0पु0 त्रिलोक सिंह (एसओजी)
3- का011 ना0पु0 अशोक रावत (एसओजी)
4-कानि0 भानू प्रताप (एस0ओ0जी0)
5-कानि0 दिनेश नगरकोटी(एस0ओ0जी0) शामिल रहे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के उत्सह वर्धन हेतु 5,000/-रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की चेतावनी के बाद हरकत में आया एन एच विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *