BREAKING SOLAN : सोलन की नामी यूनिवर्सिटी से एमएससी कर रहे दो छात्र हेरोइन के साथ गिरफ्तार, तीसरा युवक भी कर चुका है इसी विवि से बीटेक
पुलिस ने मोहाली से दबोचा छात्रों को नशा बेचने वाला तस्कर बराड़
सोलन। यहां की एक नामीगिरामी निजी यूनिवर्सिटी से जुड़े तीन छात्रों को पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने मोहाली से ऐसे नशे के कारोबारी का धर दबोचा है जो पिछले तीन सालों से सोलन व आसपास के शिक्षण संस्थानों के छात्रों को नशे की आपूर्ति करने में व्यस्त था। पुलिस ने अदालत से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को इस रैकेट के दूसरे सदस्यों के बारे में जानकारी मिल सकती है।
गिरफ्तार युवकों में से दो सोलन के एक नामी विवि से एमएससी कर रहे हैं। जबकि तीसरे युवक ने इसी विवि से बीटेक किया है। पकड़े गए दो छात्र मंडी के बल्ह और शिमला के जुब्बल के रहने वाले हैं। जबकि बीटेक पास तीसरा युवक मंडी के सरकाघाट का रहने वाला है।
सोलन के एएसपी योगेश रौल्टा ने बताया कि दो नवंबर को पुलिस की स्पेशल टीम ने ओच्छघाट में सुल्तानपुर रोड पर एक एक बिल्डिंग में छिपे बैठे मंडी के बल्ह निवासी 23 वर्षीय गौरव सिंह और मंडी के सरकाघाट निवासी 21 वर्षीय राहुल गुलेरिया को 6 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि गौरव सोलन के एक नामी विवि से एमएससी कर रहा है जबकि राहुल इसी विवि से बी टेक पास आउट है।
रौल्टा ने बताया कि युवकों से पूछताछ में पुलिस की स्पेशल टीम को पता चला कि वे मोहाली के बलजीत बराड़ से 30 हजार रुपये में 7 ग्राम हेरोइन खरीद कर लाए थे। उस समय उनके साथ शिमला के जुब्बल का रहने वाला 23 वर्षीय अनिकेत ठाकुर भी था। पुलिस ने अनिकेत को भी गिरफ्तार कर लिए। अनिकेत भी सोलन के उसी विवि का एमएससी का छात्र है जिसके बाकी के दोनों युवक संबंधित हैं।
एएसपी के अनुसार इसके बाद पुलिस ने इन छात्रों को चिट्टा सप्लाई करने वाला मुख्य तस्कर मूल रूप से पंजाब के मुक्तसर और वर्तमान में मोहाली में रहने वाले बलजीत सिंह उर्फ बराड़ को गिरफ़्तार किया। इसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।