उत्तराखंड…स्कूल में पेपर देने के बाद से लापता हैं दो किशोर, पुलिस ने लगाई 4 टीमें- एसडीआरएफ, यहां देखे गए थे अंतिम बार

टिहरी। सोमवार से लापता चल रहे नई टिहरी के दो छात्रों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस और परिजनों छात्रों की खोजबीन में जुटी है। परिजनों की ओर से कोतवाली में छात्रों की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है।

जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थित आल सेंट्स कान्वेंट स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ने वाले ई ब्लाॅक निवासी 15 वर्षीय आशीष कंडवाल निवासी तथा नई टिहरी बाजार निवासी 15 वर्षीय रक्षित पंवार सोमवार सुबह करीब 11 बजे से लापता है। परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार को स्कूल से पेपर छूटने के बाद से दोनों गायब हैं।


उधर टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि छात्रों की तलाशी के लिये टिहरी पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा देवप्रयाग, कीर्तिनगर, मुनिकीरेती और एसडीआरएफ की टीमों को भी छात्रों की खोजबीन में लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

बताया सोमवार दोपहर को छात्रों को नई टिहरी और भागीरथी पुरम में सीसीटीवी फुटेज में स्कूली ड्रेस में देखा गया था, लेकिन उसके बाद से उनकी लोकेशन नहीं मिल पाई है। बताया पुलिस टीमें लगातार जगह-जगह लापता छात्रों के सर्च अभियान में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *