सितारगंज… #हे भगवान : दस हजार वेतन के नाम पर बेच दी दो साल की बच्ची और उसकी मां, पड़ोस में रहने वाले परिवार ने किया सौदा, महिला से बच्ची को चाकू की नोक पर रखकर हुआ रेप, चार गिरफ्तार
सितारगंज। शक्तिफार्म निवासी एक महिला को उसके नजदीक ही रहने वाले पत्नी—पत्नी और उनके बेटे—बेटी ने बदायूं ले जाकर 60 हजार रूपये में बेच दिया। जहां महिला से कई लोगों ने उसकी बच्ची को चाकू की नोक पर रखकर बलात्कार #(Rape) भी किया। गत माह जब महिला के पति ने सितारगंज थाने में अपनी पत्नी और दो साल की बेटी की गुमशुदगी (#Missing)की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिसने महिला को यूपी के बदायूं के जगवासही मूसाझाग गांव से बरामद कर लिया। आज पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाकियों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़िता ने 11 दिसंबर को कोतवाली सितारगंज आकर मुकदमा दर्ज(FIR) कराया था। पुलिस को दी गई तहरीर में पालनगर शक्तिफार्म निवासी पीड़िता ने बताया उनकी पड़ोस में रहने वाला सुकेश सक्सेना उसके पति की गैरहाजिरी में उनके घर पर आया और उसे बताया कि उसे दस हजार प्रतिमाह की नौकरी दिलवा सकता है। इसी वर्ष 1नवंबर को सुकेश उसे व उसकी दो वर्षीय पुत्री को अपनी मोटर साइकिल में सितारगंज तग लाया तथा अपने पिता रामबीर की मोटर साइकिल में उसे बरेली भेज दिया। उसके बाद वह दो-तीन दिन सुकेश के पिता रामबीर के घर पर रही।
अरोप है कि उसके बाद सुकेश व उसके पिता रामवीर माँ समता बहन ने उसे तीन लोगों बदायूं जिले के जगवासही मूसाझाग गांव निवासी राम सिंह, राजबीर सिंह को सौंप दिया। यहां बता दें कि पीड़िता का कहना था कि तीसरे व्यक्ति को वह नहीं जानती। उसे वह सामने आने पर पहचान सकती है। पीड़िता ने पुलिस के जानकारी दी कि सुकेश आदि ने बताया था कि उक्त तीनों लोग ही उसे दस हजार रूपये प्रतिमाह का वेतन देंगें। इसी बाद तीनों उसे उसकी बेटी के साथ जगवासही मूसाझाग बदायूं ले आये और उसे एक कमरे में करके रख दिया।
सितारगंज… #अच्छी खबर: जरूरतमंदों को बांटे कम्बल तो खिले उठे चेहरे
उन्होंने महिला का मोबाइल फोन भ्ज्ञी अपने पास रख लिया। दो तीन दिन बाद तीनों ने महिला के साथ मार पीट की। राम सिंह उपरोक्त और राम सिंह का बडा लडका राजवीर सिंह व राम सिंह का दामाद ने उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसकी दो साल की बेटी की कनपटी पर चाकू लगा दिया जाता था। जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने उसे 60 हजार रुपये में खरीदा हैं अब वे उसके साथ जो चाहे करेंगे। इधर पति से जब महिला का कोई संपर्क नहीं हुआ तो उसने 30 नवंबर को पत्नी की गुमशुदगी सितारगंज थाने में दर्ज करा दी। सितारगंज की पुलिस उसे बदायूं से लेकर आयी । इसके बाद महिला कई दिनों तक अवसाद में रही और तबीयत ठीक होने पर पुलिस थाने पहुंची।
नई दिल्ली… #दुखद : सीडीएस जनरल रावत के साथ घायल हुए कैप्टन वरुण का निधन
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सुकेत सक्सेना, रामसिंह, रामबीर और समता देवी को गिरफ्तार कर लिया। बाकियों की तलाश जारी है। पुलिस की टीम में सितारगंज के कोतवाल प्रकाश सिंह,महिला हेल्प लाइन प्रभारी मंजू पांडेय, एसएसआई योगेश कुमार,एसआई चंदन सिंह बिष्ट, संजीत कुमार,कांस्टेबल नरेंद्र पाठक, दिनेश यादव व गीता आर्या शामिल थे।
ऐसी मधुर आवाज जिसे सुनने का बार—बार मन करे
हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे—सुमित