अल्मोड़ा में 14.42 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर युवाओं एवं स्कूली छात्रों को नशे के जाल से बचाने हेतु जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व/पर्यवेक्षण में जनपद की एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा दिनांक-18.09.2023 को चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा एडम्स स्कूल के पास वाहन बुलेट संख्या- यू0के0-01- 4282 में सवार अभियुक्त शौर्य पाण्डे, उम्र- 30 वर्ष पुत्र नन्द किशोर पाण्डे, निवासी बिरौड़ा, कौसानी, जनपद बागेश्वर के कब्जे से 10.12 ग्राम स्मैक व 01 इलेक्ट्रानिक तराजू तथा अभियुक्त अंकित सिंह, उम्र- 24 वर्ष पुत्र नारायण सिंह, निवासी एनटीडी, अल्मोड़ा के कब्जे से 4.30 ग्राम स्मैक कुल 14.42 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार व स्मैक तस्करी में प्रयुक्त वाहन बुलेट को सीज करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा उक्त स्मैक रुद्रपुर से खरीद कर लाया बताया गया है जिसे वह ऊँचे दामों में पहाड़ी क्षेत्रों में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से ला रहे थे। विवेचना के दौरान उक्त तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आने पर उनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।