उत्तराखंड… अपराध: एक किलो से अधिक चरस के साथ पकड़े गए सैलून चलाने वाले दो युवक

देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने एक किलो पांच ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी बाइक भी पुलिस ने सीज कर ली है। गिरफ्तार दोनों युवक सहारनपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि वे मुरादाबाद, सहारनपुर व बरेली आदि जगहों से चरस लाकर देहरादून में बेचते हैं। आरोपियों का रायपुर में चक्की नंबर चार में सैलून है।


मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर रायपुर थाना पुलिस के एसआई राजीव धारीवाल, कांस्टेबल प्रदीप, आदित्य और जसवीर के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस की यह टीम मालदेवता रोड पर पानी के झरने के पास पहुंची तो महाराणा प्रताप चैक के पास एक सुपर स्पलेंडर बाइक एचआर02एजी/3701 खड़ी दिखाई दी। बाइक के पास दो संदिग्ध युवक भी खड़े मिले। जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों युवक सकबगाकर भागने का प्रयास करने लगे इस पर पुलिस के जवानों दोनों युवकों को पकड़ लिया।


पूछताछ में पहले व्यक्ति ने अपना नाम इस्तखार बताया। 32 वर्षीय इस्तखार सहारनपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पोल गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरे ने अपना नाम शमशाद बताया 24 वर्षीय शमशाद भी मिर्जापुर पोल गांव का ही रहने वाला है। उन्होंने बताया कि रायपुर के चक्की नंबर चार में उनका सफीद हैदर नाम से सैलून है। उनकी तलाशी लेने पर इस्तखार की टी-शर्ट के अंदर छिपाकर रखी गई 760 ग्राम और शमशाद की पैंट की जेब में एक पन्नी में रखी गई 245 ग्राम चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि वह बरेली, सहारनपुर व मुरादाबाद से चरस खरीद कर लाते हैं और देहरादून में नशेड़ियों को महंगे दामों में बेचते हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर बाइक सीज कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के लोगों के जीवन का अध्ययन कर  उन्हें बेहतर तरीके से जानने की है आवश्यकता- प्रो. शेखर पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *