उधम सिंह नगर—मृत महिला व उसके NRI लड़के के नाम फर्जी तरीके से 24 लाख की धोखाधड़ी करने वाले तीन गिफ्तार
उधम सिंह नगर– यहां एक बार फिर जालसाजों ने एक मृत महिला और विदेश में रह रहे उसके बेटे के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा कानपुर की शाखा प्रबंधक मीना पाल पत्नी राहल सिंह ने थाने में तहरीर दी कि दिसम्बर 2021 में राजपा सिंह उर्फ राजू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी रम्पुराकाजी थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर व श्रीमती गुरदेव कौर पत्नी सोहन सिंह व अनूप सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गली नं0 4 फेस 2 सिंह कलोनी रूद्रपुर के साथ बैक आंफ बड़ौदा शाखा खानपुर मे अपनी ग्राम गोविन्दपुर गूलरभोज तहसील गदरपुर मे स्थित कृषि भूमि पर ऋण लेने के लिए आवेदन किया।
जिस पर भूमि के सत्यापन पर अनूप सिंह व राजपाल सिंह नाम के व्यक्ति मिले और इनके निवास का सत्यापन किया गया। इसके बाद ऋण की समस्त कार्यवाही के बाद अनूप सिंह व गुरुदेव कौर के नाम पर बैक शाखा द्वारा 16-16 लाख रुपये के दो ऋण स्वीकृत किये गये वर्ष के अन्त मे खाते के नवीनीकरण के लिए सम्पर्क करने पर व स्थानीय लोगो से जानकारी करने पर पता चला कि अनूप सिंह काफी समय से कनाडा मे रहते है व उनकी माता गुरदेव कौर की मृत्यु 2019 मे हो चुकी है।
इस प्रकार फर्जी दस्तावेज बनाकर शाखा से धोखे से ऋण स्वीकृत कराया गया। राजपाल सिंह उर्फ राजू व उसके साथियो धोखाधड़ी करने की तहरीर पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर मुकदमा FIR NO- 70/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी ।
घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुऐ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण पर यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके वाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की धरपकड़ शुरू कर दी जिसमें दिनांक 02.04.2023 की रात्रि मे मुखबिर की सूचना पर जाफरपुर तिराहे से आगे धौलपुर पावर हाउस के पास उक्त घटना मे संलिप्त अभियुक्त राजपाल सिंह उर्फ राजू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी रम्पुराकाजी थाना के लाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष 2- प्रेमसिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम किलावली चौकी गढ़ीनेगीथाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष, 3-हरजिन्दर सिंह पुत्र करनेल सिंह निवासी मालधन नं)- 02 मोहन नगर थाना रामनगर जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त राजपाल उर्फ राजू द्वारा बताया कि मैं पहले बाजपुर, केलाखेड़ा क्षेत्र में चोरी करता था. धीरे – धीरे मैं चोरी करते – करते अपराधियों की शरण में रहने लगा फिर मैंने बैंक व लोगों से धोखाधडी कर पैसा कमाने के बारे में सोचा और काशीपुर, गदरपुर, रुद्रपुर के आस-पास के क्षेत्र में लोगों के साथ धोखधड़ी कि फिर मैंने बैंकों से धोखाधड़ी करने की योजना बनाई और इसके लिए मैने एक टीम जिसमे ऐसे लोगो को चुना जिन्हें पैसो की अत्यधिक आवश्यकता थी तथा जो कम पड़े लिखे होते थे उनको शामिल किया।