देहरादून … #ब्रेकिंग : यूकेडी ने जारी की 16 प्रत्याशियों की सूची, दिवाकर भट्ट देव प्रयाग, पुष्पेश त्रिपाठी द्वाराहाट, मनोज डोबरियाल काशीपुर, जीवन नेगी किच्छा और सेमवाल डोईवाला से बने प्रत्याशी

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनावों के लिए दल के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 16 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए है। आज यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने इस सूची को जारी किया।


दिवाकर भट्ट को देवप्रयाग विधानसभा,पुष्पेश त्रिपाठी को द्वाराहाट विधानसभा, मोहन काला को श्रीनगर विधानसभा, उषा पंवार को धनोल्टी विधानसभा, एपी जुयाल को लैंसडौन विधानसभा और भानु प्रकाश जोशी को अल्मोड़ा विधानसभा से दल का अधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा मनोज डोबरियाल को काशीपुर से,शांति प्रसाद भट्ट के यमकेश्वर से, गजपाल रावत को केदारनाथ से,अनिल डोभाल को रायपुर से और मोहन असवाल को ऋषिकेश पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।

देहरादून… #खेल : धामी क्रिकेट पिच पर भी चमके, नाबाद 14 रन बनाए

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


अनिरुद्ध काला को कैंट से, वीरेंद्र रावत को चौबटियाखाल से, उर्मिला महर श्रीकोटी को टिहरी से, जीवन सिंह नेगी को किच्छा से और शिव प्रसाद सेमवाल को डोईवाला से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

हल्द्वानी… #नाराजगी : रोडवेज कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगुल बजाया


इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी, केंद्रीय सचिव युवा उत्तम सिंह बिष्ट, केंद्रीय महामंत्री युवा मनोज सिंह नेगी, नैनीताल जिला अध्यक्ष युवा अशोक सिंह बोहरा, महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी, रवि वाल्मीकि आदि ने खुशी व्यक्त की और सभी प्रत्याशियों को नाम घोषित होने पर शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *