ऊना…राजनीति:प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में बसपा फीडबैक और कड़े मापदंड पर देगी टिकट – राजा राम

ऊना (गुरदयाल दयाली)। बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन बसपा प्रदेश कार्यालय ऊना में किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजा राम पूर्व राज्यसभा सांसद व प्रभारी हिमाचल प्रदेश और रणधीर सिंह बेनीवाल प्रभारी पंजाब चंडीगढ़ जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश ने भाग लिया।

प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव ने बताया कि रणधीर सिंह बेनीवाल को प्रभारी हिमाचल प्रदेश बनाए जाने पर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।

रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा की राजा राम पूर्व राज्यसभा सांसद के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का काम करेगे ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

राजा राम ने कहा की बसपा हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सभी विधानसभा क्षेत्रों में फीडबैक और कड़े मापदंड की कसौटी पर खरा उतरने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट देंगे ।

हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर फीडबैक की शुरुआत 15 अप्रैल 2022 से शुरु की जाएगी।

इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी दयाचंद, सुमरत सिंह, काशीराम और विजय नायर विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस बैठक की अध्यक्षता नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किया गया ।
इस बैठक में विजय बहाडी प्रदेश उपाध्यक्ष, ज्ञान चंद प्रदेश महासचिव, डॉ. धर्म सिंह भाटिया, प्रदेश महासचीव, रमेश चंद भटोली प्रदेश महासचिव, होशियार सिंह रंगीला प्रदेश महासचिव, सुरेश बांबी प्रदेश सचिव, एडवोकेट नरेंद्र कुमार प्रभारी मंडी जिला, शादी लाल हीरा अध्यक्ष जिला ऊना, रत्न चंद जिलाध्यक्ष हमीरपुर, हरदेव सिंह महासचिव जिला मण्डी, हरबंश सिंह प्रभारी देहरा जोन, बिहारी लाल प्रभारी नूरपुर जोन, विरेंद्र कालिया अध्यक्ष फतेहपुर विधानसभा, मदन लाल फौजी अध्यक्ष चिंतपूर्णी विधानसभा, बलवीर सिंह अध्यक्ष ऊना विधानसभा, बलबीर सिंह कतनोरिया अध्यक्ष गगरेट विधानसभा और प्रदेश भर के कार्यकर्ता मौजूद रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *