अल्मोड़ा—सामाजिक कार्यकर्ता बिनय किरौला के नेतृत्व में रानीधारा मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा—- रानीधारा क्षेत्र में पेयजल के प्राकृतिक स्रोत नौले पर आए मलवे को हटवाने,मोहल्लेवासियों के घरों में सीवर लाइन बनाने में की गई लापरवाही के कारण आ रहे पानी व रास्ते की मरमत के सम्बंध में सामजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व मेंमोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में रानीधारा वासियों द्वारा आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील धार की तूनी से बिरशीबा स्कूल को जाने वाले मार्ग व रानीधारा से विवेकानंद स्कूल को जाने वाले मार्गों जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके है उन्हें बरसात को देखते हुए तत्काल दुरूस्त करने की पुरजोर माँग की।

साथ ही रानीधारा क्षेत्र में पेयजल का प्राकृतिक स्त्रोत है,मोहल्ले वासी पेयजल की आपूर्ति के लिए इस नौले के पानी का इस्तेमाल करते है,बरसात के पानी की उचित निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नौले व उसके चारों और प्रचुर मात्रा में मलवा जमा हो जाता है,मोहल्ले वासियों ने पूर्व में अनेको बार श्रम दान करके मालवा हटवाया,साथ ही चंदा कर दीवार भी दी किंतु बरसात में भारी मात्रा में मालवा आ रहा है जिससे एक ओर तो नौले का पानी दूषित हो रहा है वही दूसरी और नौले के चारो ओर पटे मलवे से आवाजाही में मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने बताया कि रानीधारा में सीवर लाइन का काम पिछले 3-4 माह से चल रहा है,बरसात से पूर्व जल निगम के अधिकारियों समेत जिस कंपनी को टेंडर आवंटित हुआ है उन्हें मोहल्ले वासियों द्वारा कराया अवगत गया था कि बरसात के मौसम से पूर्व चेम्बर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाय,ताकि बरसात में लाइन चोक होने पर पानी निकासी की व्यवस्था की जाए लेकिन सिविल लाइन बनाने वाली कंपनी ने इस पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण सीवर लाइन के ऊपर आम रास्ते मे जिस रास्ते की स्कूली बच्चों समेत हर दिन सैकड़ो लोग इस्तेमाल करते है,सीवर लाइन की मिट्टी साफ न करने के कारण मिट्टी कीचड़ का ढेर बन गया है,जिसमे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,रास्ते का पूरा पानी लोगों के घरों में घुस मकानों को कमजोर कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

रानीधारा वासियों ने मांग की है की आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में इन समस्याओं को यथाशीघ्र दुरुस्त किया जाए जिससे कि लगातार बारिश के मौसम में कोई बड़ी घटना ना हो।
सामाजिक कार्यकर्ता किरौला ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रवासियों को आस्वस्त करते हुए कहा गया कि जल्द ही उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम को उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

ज्ञापन देने वालो में विनय किरौला,कमला दरमवाल,हसीं रावत,कमला रावत,मोहन लाल टम्टा,यगवती डोगरा,जानकी बिष्ट,उमा अल्मिया,देवकी बिष्ट,पंकज रौतेला,गोविंद बिष्ट,मयंक पंत,निरंजन पांडे, गिरीश तिवारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *