हल्द्वानी… आंदोलन : एचपी कंपनी के बेरोजगार हुए कर्मचारियों ने हल्द्वानी में तले पकोड़े-चाय बनाई, आलू-प्याज बेचे
हल्द्वानी। पंतनगर सिडकुल के सैक्टर 5 में स्थापित एचपी कंपनी के 14 साल पूरे करने के बाद हल्द्वानी। पंतनगर सिडकुल के सैक्टर 5 में स्थापित एचपी कंपनी के 14 साल पूरे करने के बाद अचानक बंद कर दिए जने से बेरोजार हुए कर्मचारियों ने आज हल्द्वानी में पकोड़े तल कर बेचे। आंदोलनकारी कर्मचारियों में महिलाएं भी शामिल थीें। कर्मचारी नौकरी की बहाली या बचे हुए कार्यकाल का नकद भुगतान की मांग कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता ललित जोशी ने भी मौके पर पहुंच कर कर्मचारियों का समर्थन किया।
एचपी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष विनीत कपिल ने बताया कि एचपी कंपनी को आल ओवर वर्ल्ड में कुल 54 प्रतिशत का लाभ अर्जित किया है। ऐसे में पंतनगर यूनिट को बंद करने का प्रबंधन का फैसला समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कंपनी को घाटा हो रहा था तो कर्मचारियों ने कम वेतन में भी काम करने की पेशकश की थी, लेकिन प्रबंधन ने उसे ठुकरा दिया।
अब पता चल रहा है कि एचपी किसी दूसरी कंपनी से अनुबंध के आधार पर काम करवा रही है। यह क्रम कई महीनों से गुपचुप चल रहा था जबकि कर्मचारियों से कहा जा रहा था कि काम नहीं आ रहा।
उन्होंने बताया कि प्रबंधन के इस एकतरफा फैसले से 185 परमानेंट कर्मचारियों समेत कुल पांच सौ के लगभग कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं। जबकि स्टाफ के लगभग 35 लोगों को ट्रांसफर करके दूसरी यूनिटों में भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार हुए कर्मचारी प्रबंधन से मांग कर रहे हैं कि या तो उन्हें जॉब दी जाए या फिर उनके बकाए सेवाकल का भुगतान किया जाए। लेकिन प्रबंधन उनकी कोई मांग नहीं मान रहा।
आज कर्मचारियों ने हल्द्वानी के बुधपार्क के बाहर पकोड़े व अन्य खाद्य पदार्थ तल कर बेचे।
आंदोलन में यूनियन के अध्यक्ष विनीत कपिल, महसचिव भवान सिंह, उपाध्यक्ष गंगा सिंह, धीरेंद्र मेहरा, विनोद सुयाल, प्रीति पंत, बसंती देवी आदि कर्मचारी शामिल हुए।