हल्द्वानी… आंदोलन : एचपी कंपनी के बेरोजगार हुए कर्मचारियों ने हल्द्वानी में तले पकोड़े-चाय बनाई, आलू-प्याज बेचे

हल्द्वानी। पंतनगर सिडकुल के सैक्टर 5 में स्थापित एचपी कंपनी के 14 साल पूरे करने के बाद हल्द्वानी। पंतनगर सिडकुल के सैक्टर 5 में स्थापित एचपी कंपनी के 14 साल पूरे करने के बाद अचानक बंद कर दिए जने से बेरोजार हुए कर्मचारियों ने आज हल्द्वानी में पकोड़े तल कर बेचे। आंदोलनका​री कर्मचारियों में महिलाएं भी शामिल थीें। कर्मचारी नौकरी की बहाली या बचे हुए कार्यकाल का नकद भुगतान की मांग कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता ललित जोशी ने भी मौके पर पहुंच कर कर्मचारियों का समर्थन किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


एचपी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष विनीत कपिल ने बताया कि एचपी कंपनी को आल ओवर वर्ल्ड में कुल 54 प्रतिशत का लाभ अर्जित किया है। ऐसे में पंतनगर यूनिट को बंद करने का प्रबंधन का फैसला समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कंपनी को घाटा हो रहा था तो कर्मचारियों ने कम वेतन में भी काम करने की पेशकश की थी, लेकिन प्रबंधन ने उसे ठुकरा दिया।

अब पता चल रहा है कि एचपी किसी दूसरी कंपनी से अनुबंध के आधार पर काम करवा रही है। यह क्रम कई महीनों से गुपचुप चल रहा था जबकि कर्मचारियों से कहा जा रहा था कि काम नहीं आ रहा।
उन्होंने बताया कि प्रबंधन के इस एकतरफा फैसले से 185 परमानेंट कर्मचारियों समेत कुल पांच सौ के लगभग कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं। जबकि स्टाफ के लगभग 35 लोगों को ट्रांसफर करके दूसरी यूनिटों में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


उन्होंने कहा कि बेरोजगार हुए कर्मचारी प्रबंधन से मांग कर रहे हैं कि या तो उन्हें जॉब दी जाए या फिर उनके बकाए सेवाकल का भुगतान किया जाए। लेकिन प्रबंधन उनकी कोई मांग नहीं मान रहा।
आज कर्मचारियों ने हल्द्वानी के बुधपार्क के बाहर पकोड़े व अन्य खाद्य पदार्थ तल कर बेचे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

आंदोलन में यूनियन के अध्यक्ष विनीत कपिल, महसचिव भवान सिंह, उपाध्यक्ष गंगा सिंह, धीरेंद्र मेहरा, विनोद सुयाल, प्रीति पंत, बसंती देवी आदि कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *