हल्द्वानी ब्रेकिंग : यूओयू को अकादमिक भवन के लिए मिले 55.33 करोड़, प्रधानमंत्री जन विकास योजना से मिली स्वीकृति
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजना के तहत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को 12 विद्याशाखाओं के निर्माण के लिए 55 करोड़ 33 लाख रूपये की स्वीकृती मिली है। इससे विश्वविद्यालय में अकादमिक गतिविधियों को विशेष बल मिलेगा।
यूओयू द्वारा इस संबंध में केन्द्र सरकार के पास पूर्व में प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर विश्वविद्यालय की ओर से लगातार कुलपति व कुलसचिव द्वारा पैरवी की जा रही थी। गत दिवस मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय के 12 विद्याशाखाओं के भवन हेतु उक्त धनराशि की स्वीकृति की घोषणा की गयी है।
संभवतः अब यह धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार के पास पहुंचकर विश्वविद्यालय के पास आ जायेगी और निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। इस संबंध में कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि अकादमिक भवन बन जाने के बाद हरेक विद्याशाखा के पास अपना भवन होगा, जिससे कि अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही गुणवत्ता में और अधिक सुधार आयेगा।
उन्होंने कहा कि यह भवन सभी आधुनिक संसाधनों से बना होगा। प्रो. नेगी ने इस कार्य के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार का आभार जताया। जबकि कुलसचिव प्रो. पीडी पंत ने बताया कि यह भवन चार मंजिला होगा, जिसे लगभग आठ ब्लाक में बांटा जायेगा। शीघ्र ही भवन निर्माण के लिए शासन के साथ बैठक कर इस कार्य को गति प्रदान की जायेगी।