#उत्तराखंड…ब्लैक फंगस: प्रदेश के इस चिकित्सालय में कई दिन बाद सामने आया ब्लैक फंगस का नया केस, कुल मरीजों की संख्या हुई 580,अब तक 131 की हो चुकी है मौत
ऋषिकेश। कई दिनों के बाद उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी का एक रोगी सामने आया है। ऋषिकेश एम्स में इस रोगी को डिटेक्ट किया गया है।
इस तरह अकेले एम्स ऋषिकेश में ही ब्लैक फंगस के 406 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 96 रोगियों की मौत हो चुकी है। आज जो रोगी मिला है वह बाहरी राज्य का है। वह किस राज्य का रहने वाला है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। अकेले एम्स से 260 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 39 रोगी ऐसे हैं जो अपने राज्यों को जा चुके हैं।
प्रदेश के चिकित्सालयों में अब तक ब्लैक फंगस के 580 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 131 की मौत हो चुकी है। जबकि 350 ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीती है। 63 मरीज माइग्रेट हो चुके हैं। इनमें से 299 मरीज बाहरी राज्यों से यहां उपचार के लिए लाए गए थे। जबकि बाहरी राज्यों से आए 63 लोगों की विभिन्न चिकित्सालयों में मौत हो गई।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI