उत्तराखंड ब्रेकिंग : प्रदेश में 6 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि, चार की मौत, एक की घर वापसी
देेहरादून। कोरोना के सिकुड़ते दायरे के बीच एक चिंताजनक खबर आ रही है प्रदेश में दूसरी महामारी यानी ब्लैक फंगस को लेकर। जी हां आज प्रदेश के दो चिकित्सालयों में ब्लैक फंगस के 6 नए मरीज भर्ती किए गए। इनमें से चार एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराए गए हैं तो दो जौलीग्रांट स्थित हिमालयन चिकित्सालय में।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि यह सभी नए मामले प्रदेश से बाहर से आए हैं। दूसरी ओर ब्लैक फंगस से संक्रमित चार मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें से एक की एम्स ऋषिकेश में हुई, जबकि तीन ने हिमालयन चिकित्सालय में दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरने वालों में से तीन मरीज बाहरी राज्यों के थे। आज एक मात्र मरीज को ब्लैक फंगस को हराकर घर वापसी का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बागेश्वर ब्रेकिंग : तो लाइन हाजिर हो गए ‘मिठाई वाले दरोगा’ !
इस तरह अब प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में अब तक 542 ब्लैक फंगस रोगी भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें से 274 बाहरी राज्यों के बताए गए हैं। प्रदेश में अब तक 114 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। इनमें से 52 बाहरी राज्यों से आए बताए गए हैं। अब तक 149 मरीजों को ब्लैक फंगस से जंग जीतने के बाद घर भेजा जा चुका है। 46 रोगियों को उनके परिजन प्रदेश से बाहर के चिकित्सालयों में उपचार के लिए ले गए।