उत्तराखंड ब्रेकिंग : पिछले साल सील की गई थी फैक्ट्री, दोबारा बनाने लगे नकली दवाएं, पांच पर मुकदमा
रुडक़ी। कूरियर कार्यालय और फैक्ट्री से नकली एंटीबायोटिक दवा बरामद होने के मामले में पुलिस ने कंपनी मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश को पुलिस की संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। कुछ आरोपी पहले भी इस मामले में पकड़े जा चुके हैं।
औषधि निरीक्षक मानवेंद्र सिंह राणा ने 12 अगस्त को टीम के साथ मालवीय चौक स्थित कूरियर सर्विस कार्यालय पर छापेमारी की थी। वहां बंद बॉक्स में नकली दवाएं बरामद की गई थी। करीब ग्यारह लाख की दवाओं को प्रयागराज भेजा जा रहा और दवाओं का निर्माण काशीपुर में होना दर्शाया गया। वहां से जानकारी मिली की निर्माण काशीपुर में नहीं हो रहा है बल्कि रुडक़ी के माधोपुर में फैक्ट्री है। जहां से यह दवाई आती हैं।
पिछले साल भी नकली दवा बनाने के मामले में इस फैक्ट्री को सील किया गया था। गंगनहर पुलिस के साथ फैक्ट्री पर छापा मारा गया और फैक्ट्री के अंदर जांच की गई। जांच में पता चला कि वहां पर नकली दवा बनाई जा रही है। वहां पर मौजूद काफी दवाइयां एंटीबायोटिक थी। छापेमारी टीम में शामिल कर्मचारियों ने फैक्ट्री को सील कर दिया था और जांच पड़ताल कर वापस लौट आई थी। वहां पकड़ी गई दवाओं की कीमत करीब पचास लाख थी।
एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि औषधि निरीक्षक की तहरीर पर धोखाधड़ी, औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में फैक्ट्री मालिक प्रवीण त्यागी, फैक्ट्री गार्ड अमित कुमार निवासी इकबालपुर, शन्तरपाल निवासी चुनौटी, राहुल और अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।