उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने ताश के पत्तों की तरह फेंट दिए अधिकारी, 8 आईएएस समेत कुल 35 अफसर इधर से उधर

देहरादून। शासन ने देर रात 8 आईएएस और 27पीसीएस अधिकारियों को ताश के पत्तों की तरह फेंट कर रख दिया। आईएएस अधिकारी नितेश कुमार झा से निदेशक पंचायती राज का पदभार वापस लिया गया है। राधिका झा को निवेश आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।

एसए मुरुगेशन को सचिव ग्रामीण विकास का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल से निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का पदभार वापस लिया गया है। विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास का पदभार वापस लिया गया है। विजय कुमार यादव से निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण का पदभार वापस लिया गया है। आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव पंचायती राज तथा निदेशक स्वजल का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।
पीसीएस उदय राज से अपर सचिव पेयजल तथा निदेशक स्वजल का पदभार वापस लिया गया है। प्रशांत कुमार आर्य से उनके वर्तमान पदभार अपर सचिव श्रम, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास एवं निदेशक कर्मचारी बीमा योजना एवं यूटीडीपी का पदभार वापस लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है। झरना कमठान से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा का पदभार वापस लिया गया है। मायावती ढकरियाल को अपर सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।
पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल को क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं के दायित्व से मुक्त करते हुए निदेशक शहरी विकास बनाया गया है। संजय कुमार को अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के दायित्व से मुक्त करते हुए श्रम आयुक्त हल्द्वानी बनाया गया है। मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव पेयजल का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। रुचि तिवारी को अधिशाषी निदेशक शुगर मिल किच्छा से मुक्त करते हुए निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का दायित्व दिया गया है। विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। प्रकाश चंद को प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर के पदभार से मुक्त करते हुए अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के दायित्व पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *