अल्मोड़ा— उत्तराखंड लोक कलाकार महासंघ ने किया प्रसिद्ध साहित्यकार त्रिभुवन गिरी महाराज का सम्मान

अल्मोड़ा- प्रख्यात साहित्यकार श्री त्रिभुवन गिरी महाराज को उत्तराखंड गौरव सम्मान, गुमानी पंत साहित्यकार सम्मान दिए जाने पर लोक कलाकार महासंगठन उत्तराखंड द्वारा आज श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब मे सम्मान समारोह महाराज का माल्यार्पण कर शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम कार्यक्रम में अपने संबोधन में लोक कलाकार महासंगठन उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल ने कहा की गुमानी पंत पुरस्कार दिया जाना बहुत गौरव का सम्मान है। क्योंकि गुमानी पंत कुमाऊं के पहले साहित्यकार थे। साथ ही उत्तराखंड सरकार का भी आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 हयात सिंह रावत कहा की हमारे लिए बड़ा गर्व का विषय है। वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश लाल ने अपने संबोधन में कहां श्री त्रिभुवन गिरी महाराज का सम्मान समस्त उत्तराखंड के साहित्यकारों रंगकर्मियों का सम्मान है।

संस्कार समिति के निदेशक प्रकाश बिष्ट ने कहा मैंने 1983 से हुक्का क्लब के रंगमंच से शुरुआत की श्री त्रिभुवन गरी महाराज जी के सानिध्य में कार्य करने का मौका मिला सभासद राजेंद्र तिवारी ने कहा की लोक कलाकार महासंगठन की अच्छी पहल है इस गौरव के पल को उन्होंने सम्मान समारोह के रूप में आयोजित किया है। वही आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक श्री भास्कर शाह ने कहा कि त्रिभुवन गिरी महाराज की लेखनी कुमाऊनी साहित्य के लिए वरदान साबित हो रही है। रंगकर्मी श्री दयानंद कठैत ने कहा साहित्य का विशाल वृक्ष श्री त्रिभुवन गिरी महाराज से हमें सीखने का मौका मिलता है।

कार्यक्रम का संचालन ललित मोहन बिष्ट एवं गोपाल सिंह चम्याल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी प्रकाश श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र तिवारी, अल्मोड़ा सहकारी बैंक के निदेशक एवं श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के महासचिव विनीत बिष्ट, प्रकाश बिष्ट रमेश लाल डॉ0हयात सिंह रावत, प्रकाश रावत, भास्कर शाह, नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा के सभासद राजेंद्र तिवारी, दयानंद कठैत, ललित मोहन बिष्ट, विजय चौहान रोहित शाह चंदन कुमार इत्यादि रंगकर्मी सम्मान समारोह उपस्थित थे

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *