कोरोना अपडेट…#उत्तराखंड : प्रदेश में दो कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 14 नये पॉजिटिव मिले
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के नये मामलों में ज्यादा वृद्धि तो नहीं हुई। लेकिन, दो कोरोना मरीजों की मृत्यु ने अवश्य चिंता बढ़ा दी हैं। दोनों मौतें प्रदेश की राजधानी देहरादून में हुई हैं। एक कोरोना संक्रमित ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून और दूसरे ने हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट में दम तोड़ा।
इस प्रकार प्रदेश में अब तक कोरोना महामारी से मौत के शिकार होने वालों की संख्या 3519 हो गई है। आज प्रदेश में कोरोना के 14 नये मामले मिले। जबकि कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी करने वालों संख्या 23 रही। अब उत्तराखंड के अलग-अलग चिकित्सालयों में कोरोना से 238 लोग संघर्ष कर रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले प्रदेश की राजधानी देहरादून और नैनीताल 4—4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चंपावत और हरिद्वार में दो-दो नये मामले सामने आए। पौड़ी और टिहरी में 1-1 मामले सामने आए। आज प्रदेश में सात जिलों कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया।