सोलन ब्रेकिंग : सोलन के व्यक्ति को 40 लाख को चूना लगाने वाला उत्तराखंड का ठग चंडीगढ़ से गिरफ्तार

सोलन। सोलन पुलिस ने इंश्योरेंस के नाम पर सोलन के तार फैक्टरी निवासी एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले उत्तराखंड के एक ठग को गिरफ्तार किया है।

सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन के सदर थाने तार फैक्टरी निवासी श्याम सुन्दर गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई कि वर्ष 2010 में 15- अप्रैल को उन्होंने कोटलानाला स्थित Bharti AXA life Bright Plus नामक कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी मोहन सिंह रावत के माध्यम से एक बीमा पालिसी खरीदी थी। जिसके लिये उन्होंने 93 हजार रुपये किश्त के तौर पर आरम्भ में दिये थे ।

इसके उपरान्त मोहन सिंह रावत इनके घर पर आया व पुरानी बीमा पालिसी को बंद करके उनके बेटे के नाम से नई बीमा पालिसी बनवा कर कुल राशि 16 लाख 32हजार 50 रुपये बिना रसीद दिये ले गया। इसके उपरान्त भी मोहन सिंह रावत इनसे उपरोक्त बीमे के नाम पर अलग अलग बहाने बना कर ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

आरोप था कि मोहन सिंह रावत से मिलने जब वे पत्नी के साथ चण्डीगढ़ गये तो रावत ने यह कह कर वापस भेज दिया कि कम्पनी के सारे कर्मचारी अमृतसर गये हैं, जबकि वास्तव में रावत किसी भी कम्पनी का कर्मचारी नहीं था ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

मोहन सिंह रावत ने धोखाधड़ी व ठगी की नीयत से बीमा करवाने के नाम पर शिकायतकर्ता से क़रीब 40 लाख रुपये ऐंठ लिये। इस शिकायत पर थाना सदर सोलन में आरोपी मोहन सिंह रावत के खिलाफ पांच जनवरी 2023
को धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा शुक्रवार को आरोपी मोहन सिंह रावत को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।

गढ़वाल उतराखण्ड उम्र 36 साल को चण्डीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है, जिसे अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी मोहन सिंह रावत पहले भी इस तरह की वारदातों को अन्जाम दे चुका है । अभी तक की जाँच में इसके ख़िलाफ़ 6.5 लाख रुपये की ठगी का केस जिला ऊना में भी पंजीकृत पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *