नैनीताल को हराकर उत्तरकाशी और यूएस नगर ने जीती टेनिस बाल क्रिकेट की अंडर -17 अंडर- 14 प्रतियोगिता
रुड़की। नेहरू स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के अंडर-17 बालक वर्ग में उत्तरकाशी ने नैनीताल को 12 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं ऊधमसिंह नगर ने ऋषिकेश को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयु वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने नैनीताल को दो विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती।
तीसरे स्थान के लिए उत्तरकाशी ने ऋषिकेश को पराजित किया। बालिका वर्ग में नैनीताल ने एनजीए ऋषिकेश को 5 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। हैप्पी होम ऋषिकेश को तीसरा स्थान मिला। इस मौके पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने जमकर तालियां बटोरी।
चैंपियनशिप में स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रामकुमार वालिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने की। मुख्य अतिथि रामकुमार वालिया ने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो गर्व का विषय है।
उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अमजद उस्मानी ने बताया कि दो दिनों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन किया गया।
25-28 मई को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।