वंदेमातरम ग्रुप ने ओखलकांडा के दूर-दराज के गांवों में बांटे स्वास्थ्य उपकरण और दवाइयां, किया लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
हल्द्वानी। वंदे मातरम ग्रुप ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भीमताल विधानसभा के विकासखण्ड ओखलकाण्डा क्षेत्र के कई गांवों में मेडिकल उपकरण, दवाइयां व लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की। संगठन के स्वयं सेवियों ने सेवा रथ के माध्यम से ओखलकाण्डा के दूरस्त बसें गांवों ककोड़,पटरनी, कोन्ता, हरीशताल,में प्राथमिक उपचार हेतु बेसिक दवाइयां, बीपी मशीन,ऑक्सीमीटर,थर्मल स्कैनर,डिजिटलथर्मामीटर, सेनेटाइजर,डिटॉल साबुन, मास्क, ग्लब्ज़,स्टीमर आदि आवश्यक उपकरण ग्रामीणों तथा आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता में वितरित किये।
अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन ओखलकांडा डीकर मेवाड़ी ने बताया की ग्राम पंचायत ककोड़ में कोरोना का टीकाकरण हुआ, जिसमें वंदे मातरम ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा टीकाकरण कराने आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उसके बाद सभी को स्वास्थ्य संबंधी उपकरण वितरित किये।
वंदेमातरम ग्रुप हल्द्वानी के अध्यक्ष शैलेंद्र दानू तथा ग्रुप के सभी सदस्यों ग्रामीणों ने आभार जताया है। पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, रूप सिंह, टीकम सिंह, उमेद सिंह, खीम सिंह, चंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रह्लाद सिंह, कुंवर सिंह व डूंगर सिंह आदि ग्रामीणों ने वंदे मातरम ग्रुप की सराहना की है।