सब्जी मंडी सोलन : उतार चढ़ाव जारी, मटर दो, शिमला मिर्च पांच रुपये टूटी,फूल गोभी और बीन दस रुपये उछली, आलू-प्याज भी मजबूत

सोलन। यहां की थोक सब्जी मंडी में मटर की आवक बढ़ने के साथ ही उसके दामों में दो रुपये की गिरावट रही। शिमला मिर्च कल की तुलना में आज 5 रुपये टूटी हैं तो फ्रेंचबीन दस रुपये मजबूत होकर उभरी । फूल गोभी के अधिकतम दामों में दस रुपये की गिरावट दर्ज की गई। बंद गोभी के दामों में भी दो रुपये की गिरावट रही । बैगन ने आज पांच रुपये की उछाल भरी तो आलू तीन रुपये मजबूत हुआ। प्याज भी आज एक रुपये मजबूत हुआ। लहसुन भी आज 10 रुपये टूटी। टमाटर के दामों में आज कोई अंतर देखने को नहीं मिला। प्याज एक रुपये मजबूत हुआ।

सोलन की सब्जी मंडी में टमाटर के दामों में आज कोई अंतर देखने को नहीं मिला। यहां टमाटर न्यूनतम 21 रुपये और अधिकतम 29 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। स्थानीय मटर की आवक तेज होने के कारण बाहरी व्यापारियों के लिए मटर आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है।कल अधिकतम 45 रुपये किलो की थोक दर से बिकी मटर ने आज अधिकतम 43 रुपये प्रतिकिलो की थोक दर हासिल की। मटर को न्यूनतम 40 रुपये का भाव मिला। इस तरह मटर के अधिकतम दामों में दो रुपये की गिरावट दर्ज की गई।


शिमला मिर्च कल की तुलना में पांच रुपये टूटते हुए आज अधिकतम 65 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिकी। जबकि उसे न्यूनतम 50 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला। उधर फ्रेंच बीन आज दस रुपये मजूबत हो कर बिकी। बीन को आज अधिकतम 65 रुपये प्रतिकिलो का थोक भाव मिला जबकि उसका न्यूनतम भाव पांच रुपये गिरते हुए 35 रुपये प्रति किलो पर आकर ठहर गया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

गाजर के दामों में आज कोई बदलाव नहीं दिखा। आगजर को न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला। बैगन के दामों में आज उछाल दिखी। कल 30रुपये प्रतिकिलो का अधिकतम भाव पाने वाला बैगन आज 35 रुपये के अधिकतम भाव से बिका। उसे न्यूनतम 22 रुपये किेलो का भाव मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

आलू आज तीन रुपये मजबूत हुआ है। उसे अधिकतम 17 रुपये प्रति किलो और न्यनूतम साढ़े बारह रुपये का थोक भाव मिला। भिंडी के दाम भी कल की ही तरह रहे। उसे अधिकतम 65 और न्यूनतम 50 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। प्याज के दामों में आज एक रुपये की बढ़त रही। कल 22 रुपये प्रति किलो बिका प्याज आज अधिकतम 23 रुपये प्रति किलो बिका। उसे न्यूतम 20 रुपये प्रतिकिलो का भाव मिला।

हरा धनिया अधिकतम बीस रुपये प्रति किलो की दर से बिका जबकि उसे न्यूनतम 8 रुपये प्रति किलो का भाव मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं


लहसुन कल की तुलना में आज दस रुपये टूटी। यहां लहसुन को अधिकतम 140 रुपये प्रति किलो का थाक भाव मिला जबकि उसे न्यूनतम 100 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। अदरक न्यूनतम 140 से अधिकतम 150 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी। हरी मिर्च पांच रुपये मजबूत हुई है। यहां हरी मिर्च को अधिकतम 90 रुपये प्रति किलो और न्यूनतम 70 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला।
देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *