हिमाचल ब्रेकिंग: सब्जियों के दाम आसमान पर, हरा धनिया ₹400 किलो तो लहसुन पहुंचा…
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। सब्जियों के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से लोग खासे परेशान है और उनकी रसोई का बजट भी पूरी तरह से बिगड़ गया है। राजधानी शिमला की बात करें तो यहां सब्जियों के भाव आसमान तक जा पहुंचे हैं खासतौर पर लहसुन, हरा धनिया और मटर खरीदने के लिए लोगों को अच्छी खासी जेब ढीली करनी पड़ रही है। हरे धनिए के दाम ₹400 प्रति किलो तक चल रहे हैं।
इसके अलावा हरा मटर सब्जी मंडी में 160 से 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। हालांकि दामों में बढ़ोतरी होने के चलते दुकानों में भी हरा मटर बहुत कम ही दिखाई दे रहा है बताया जा रहा है कि आए दिन हो रही बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं ऐसे में सड़के बंद होने से मटर की खपत अधिक और आपूर्ति कम हो रही है यही कारण है कि दामों में लगातार इज़ाफा देखने को मिल रहा है।
उधर मंडी में प्याज और टमाटर के दाम ₹60 प्रति किलो चल रहे हैं वहीं फ्रांस बिन, फूलगोभी वह गाजर के दाम भी ₹60 प्रति किलो है जबकि शिमला मिर्च हुआ बैगन ₹50 प्रति किलो बेचा जा रहा है अदरक ₹120 प्रति किलो हरी मिर्च ₹80 वह नींबू ₹200 प्रति किलो मिल रहा है वहीं आगामी कुछ दिनों के दौरान भी सब्जियों के दामों में गिरावट आने की संभावना नहीं है।