हल्द्वानी-लालकुआं में सब्जियों के रेट तय, अधिक दामों पर बेचने वालों की खेर नहीं
हल्द्वानी। कोरोनाकाल में कालाबाजारी हर तरफ बढ़ती ही जा रही है, मुनाफाखोर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयों से लेकर सब्जियां दोगुने दामों पर बेच रहे है। ऐसे में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है अब अगर किसी भी सब्जी विक्रेता ने लॉकडाउन में महंगे दामों पर सब्जी बेची तो प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा। आदेश के मुताबिक हल्द्वानी और लालकुआं तथा अन्य आस-पास के स्थानीय बाजारों के लिए सब्जी की दर निर्धारित की गयी है।
सब्जी के दाम प्रति किलोग्राम में –
आलू – 12 से 15
प्याज – 12 से 14
लौकी – 10 से 14
मटर – 40 से 50
बीन – 30 से 35
भिंडी – 20 से 25
अदरख – 50 से 55
टमाटर – 15 से 20
नीबू – 80 से 90
शिमला मिर्च – 12 से 15
करेला – 15 से 20
कद्दू – 12 से 15
खीरा – 15 से 20
तुरई – 25 से 30
बैगन – 12 से 15