अल्मोड़ा… #सतर्कता : डीएम ने बर्फवारी के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जाड़े के सीजन में जिले में बर्फबारी और शीतलहर की संभावना को देखते हुए अधिकारियों से चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सोमवार को हुई बैठक में डीएम ने कहा कि इसके इंतजाम अभी से कर लिए जायं कि बर्फबारी के दौरान सड़क बंद नहीं हो। वहीं दूरस्थ क्षेत्र में खाद्यान्न फल सब्जी आदि का संकट खड़ा नहीं हो।
डीएम ने कहा कि संवेदनशील सड़कों के रुट चार्ट तैयार कर यहां तैनात की जाने वाली जेसीबी के चालकों के फोन नंबर आदि जानकारी तहसील व जिले के आपदा प्रबंधन कार्यालय में उपलब्ध करा दी जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारियों व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में संचालित रैनबसैरो में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। वहीं जरुरतमंदों को कंबल का वितरण तत्काल करने तथा सूची जिला कार्यालय को प्रेषित करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने बिजली व जल संस्थान के अधिकारियों से बर्फबारी के दौरान पैदा होने वाली स्थिति से निपटने के इंतजाम करने को भी कहा।
उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराने पर भी बल दिया। खाद्य आपूर्ति विभाग निर्देश दिये है कि संवेदनशील क्षेत्रों के किराना दुकानदारों से समन्वय स्थापित करते हुए वहॉ पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टाक रखा जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद के सभी गैस गोदामों में 07 दिनों का गैस का स्टॉक रखा जाय । बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट, एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया आदि उपस्थित रहे।