अल्मोड़ा— वरिष्ठ साहित्यकार व रंगकर्मी त्रिभुवन गिरी महाराज का विहान संस्था ने किया सम्मान

अल्मोड़ा- वरिष्ठ साहित्यकार एवं रंगकर्मी श्री त्रिभुवन गिरी महाराज को 30 जून 2023 को उत्तराखंड सरकार द्वारा साहित्य क्षेत्र में गुमानी पंत सम्मान मिलने पर श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के मुख्य सभागार में विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, सम्मान समारोह में नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं युवा रंगकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी नरेश बिष्ट द्वारा श्री त्रिभुवन गिरी महाराज के लिखे लोक नाटकों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया समय-समय पर युवा रंगकर्मियों को लेखन के क्षेत्र में महाराज जी द्वारा सहयोग प्राप्त होता रहता है । नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी द्वारा बताया गया की श्री त्रिभुवन गिरी महाराज जी द्वारा कई लोकगीत कई खंडकाव्य और कई लोक नाटकों की रचना की गई है महाराज ने लोक खंडकाव्य के साथ-साथ हिंदी में भी कई रचनाएं लिखी है ।

नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पेहरू पत्रिका के मुख्य संपादक हयात सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा श्री त्रिभुवन गिरी महाराज जी को पुरस्कृत करना एक सराहनीय है। साथ ही साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे अन्य साहित्यकारों को भी उत्तराखंड सरकार द्वारा भविष्य में सम्मानित करें जाने की बात कही गई | नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के महासचिव विनीत बिष्ट द्वारा श्री त्रिभुवन गिरी महाराज जी के जीवन से जुड़ी हुई बातें युवा रंगकर्मियों को बताई गई साथ ही साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड सरकार का साहित्य जगत में साहित्यकारों को सम्मानित करने को सराहनीय कदम बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

इस अवसर नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं दिशा बाल रंग के संयोजक मनमोहन चौधरी ने बताया कि 30 वर्षों से दिशा बाल रंग कार्यशाला में बच्चों के लिए कई नाटकों एवं कई गीतों की रचना श्री त्रिभुवन गिरी महाराज द्वारा की गई साथ ही बच्चों को रंगमंच से जुड़े क्राफ्ट एवं सेट से जुड़ी हुई जानकारी भी महाराज जी द्वारा समय-समय पर बच्चों को दी जाति रही है| महाराज जी ने साहित्य के साथ-साथ उत्तराखंड की कई फिल्मों के लिए भी लेखन का कार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

वहीं नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक दीवान कनवाल ने महाराज जी से जुड़ी हुई कई साहित्य घटनाओं के बारे में युवा रंगकर्मियों को जानकारी दी साथ ही बताया कि महाराज जी द्वारा रचित कई कुमाऊनी कविताओं को दीवान कनवाल जी द्वारा गया जा चुका है|

कार्यक्रम में नगर के रंगकर्मी ममता वाणी, रोहित साह, संदीप सिंह नयाल, विजय चौहान, सौरभ चम्याल, अंजलि तिवारी, रिया तिवारी, सूरज वाणी ,रोहन कुमार ,पूजा बिष्ट, निशा मेहरा, प्रियंका बिष्ट, हेमंत वर्मा, विक्की चौहान आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विहान संस्था के सचिव देवेंद्र भट्ट द्वारा किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *