सोलन न्यूज : तरसेम भारती की विजयी फोरम ने किया बीमार व गरीब बच्चों के लिए उपहार योजना का शुभारंभ

सोलन। सोमवार को सोलन में विजयी फ़ोरम— एक समाजसेवी संस्था, ने अपनी नवीन योजना उपहार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दीक्षा भारती, संस्था की सक्रिय सदस्यों ने योजना का उद्घाटन किया।


संस्था के चेयरमैन तरसेम भारती ने मीडिया से बातचीत में उपहार योजना का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही, यह योजना बच्चों को मेडिकल, शिक्षा, नैतिक समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य करती है। संस्था का मुख्य फ़ोकस बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों को रोकना है, जिसमें बाल तस्करी, बाल शोषण और बाल श्रम सम्मिलित हैं।

मीडिया से बात करते विजयी फोरम संस्था के चेयरमेन तरसेम भारती व अन्य।


उन्होंने बताया कि विजयी फ़ोरम ने हाल ही में एक तीन साल की बच्ची, पूजा, को गोद लिया है, जो हृदय रोग से पीड़ित है। संस्था ने उसे पीजीआई में भर्ती करवाया और उसकी हर प्रकार से मदद की, जिससे उसे आवश्यक चिकित्सा मिल सके। यह उनके सामाजिक प्रयासों का एक उदाहरण है, जो दर्शाता है कि उपहार योजना किस तरह बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून में कार -इनोवा की टक्कर में दिल्ली-हिमाचल के छह छात्र - छात्राओं की मौत


उन्होंने कहा कि विजयी फ़ोरम ने यह संकल्प लिया है कि उपहार के माध्यम से वे इन समस्याओं के समाधान में निरंतर योगदान देते रहेंगे और समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल के सीएम बोले— कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की येाजनाओं की खुद करेंगे समीक्षा


इससे पूर्व सोमवार को विजयी फ़ोरम, एक प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था ने सोलन के सरकारी अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में उपहार योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन तरसेम भारती की उपस्थिति में बच्चों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी, मधु भारती भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम का उद्घाटन दीक्षा भारती, विजयी फ़ोरम की सदस्या और अन्य सदस्यों के सहयोग से किया गया। उपहार योजना का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएँ एवं सहायता प्रदान करना है। फल वितरण के इस आयोजन के माध्यम से विजयी फ़ोरम ने समाज की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : तकनीकी शिक्षा बोर्ड आन लाइन कराएगा एससीवीटी परीक्षा


इस अवसर पर अन्य उपस्थित सदस्यों में ज्योति शर्मा, अरुष गुप्ता, विशाखा, विनोद गुप्ता, रत्न लाल गोयल और विजय सारस्वत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विजयी फ़ोरम के इन सामाजिक प्रयासों को स्थानीय नागरिकों और उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *