उत्तराखंड सम्मान : नेपाल से सम्मानित होकर लौटे रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी
रानीपोखरी। रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी अपनी ग्राम पंचायत में स्वच्छता के लिए बीते 27 अप्रैल को नेपाल के काठमांडू में सम्मानित हुए। बुधवार को नेपाल से वापस लौटने पर ग्राम प्रधान को क्षेत्रवासियों ने सम्मानित किया।
बुधवार को ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी नेपाल से सम्मानित होकर वापस लौटे। ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि नेपाल के काठमांडू में स्वच्छता कार्य के लिए उनका सम्मान हुआ है। उत्तराखंड से वह एकमात्र प्रधान थे।
नेपाल के प्रधानमंत्री के नामित उप प्रधानमंत्री सुजाता कोइराला और यूएनओ वाइस चांसलर द्वारा उनको सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाकर उनको बहुत गर्व हुआ है। उन्होंने इसका श्रेय अपनी पंचायत के ग्रामीणों को दिया।
स्वागत करने वालो में संदीप जयसवाल, दीपक, विनोद, पंकज नेगी, सुमित, परवेश, अमित, रविंद्र राणा, मुकेश पंत, राकेश नवानी, योगेश पुंडीर, नवीन जमवाल, अविनाश भारद्वाज, अनिल कुमार, विकास रावत, विक्रम भंडारी, आनंद सिंह राणा, सुमन रतूड़ी आदि मौजूद रहे।