भीमताल न्यूज : सड़क है नहीं, ग्रामीणों ने पूर्व महिला प्रधान को पांच किमी पीठ पर ढोकर चिकित्सालय पहुंचाया
भीमताल। धारी विकास खंड के बिरसिंग्या गांव में सड़क न होने का खामियाजा आज भी स्थानीय लेागों को उठाना पड़ रहा है। यहां पैदा होने वाला कृषि उत्पाद तो आज भी लोगों को कंधे पर उठा कर सड़क मार्ग तक पहुंचाना ही पड़ता है स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में डोली या फिर अपनों की पीठ की मरीज का वाहन बनती है।
गत शनिवार को जब पूर्व प्रधान नंदी देवी की तबीयत खराब हुई तो स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें पांच किमी पीठ पर ढो कर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें बीस किमी दूर वाहन से पदमपुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
उनके साथ कई ग्रामीण भी चिकित्सालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बारी बारी पूर्व महिला प्रधान को अपनी पीठ का सहारा दिया। उन्हें पीठ पर लाद कर सड़क मार्ग तक पहुंचाने वालों में प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, पूर्व प्रधान सुरेश चंद, विद्यासागर, दयालराम, सुभाषचंद, हरीश चंद, हेम बेलवाल, बसंत बल्लभ व प्रकाशचंद आदि शामिल थे। ग्रामीणों में बिरसिंग्या पंचायत के लिए अब तक सड़क न बनने से भारी रोष है।