कांगड़ा न्यूज: सड़क धंसने से ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, मांगी फोरलेन निर्माण कार्याें की जांच
कांगड़ा। कोटला-सोहल्दा संपर्क सड़क धंसने से दो मकानों को नुकसान के साथ कई घर खतरे की जद में आ गए हैं। इसके बाद लोगों ने फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रवीण कुमार और संतोष कुमार के घर को नुकसान के बाद चुन्नीलाल, कृष्ण कुमार, तिलक राज, जीवन कुमार, जोगिंद्र सिंह, महिंद्र सिंह, बालकृष्ण, भूपिंद्र सिंह और कमलजीत आदि के मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं। वहीं, निक्कू राम, औंकार, पुरुषोत्तम, केवल और शाम सिंह के घरों का रास्ता ही बंद हो गया है। इन सभी लोगों की मांग है कि भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने सड़क निर्माण के उच्च मानकों और तकनीकी जरूरतों को नजरंदाज कर घटिया और निम्न स्तर के निर्माण कार्य किए हैं, इन्हें तुंरत हटाया जाए। इसके बाद टिकाऊ और उच्च गुणवत्ता वाला अंतरराष्ट्रीय सड़क निर्माण मानकों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किया जाए।
यहीं नहीं, इस रास्ते से 33 केवी सब स्टेशन नवांशहर से कोटला की विद्युत लाइन के खंभे भी ध्वस्त हो गए हैं। इससे ग्राम पंचायत कोटला, राजोल, सोहल्दा और नियांगल पंचायतों में अंधेरा पसरा हुआ है। उधर, एसडीएम ज्वाली बिचित्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार कोटला कोविंद्र चौहान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और स्वयं मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत एवं बचाव के लिए उचित क़दम उठाए जाएंगे। भारत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश नैयर ने कहा कि सारा कसूर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग की सड़क का है। लोक निर्माण विभाग की सड़क फट जाने से हमारा डंगा ध्वस्त हो गया है। हम भूगर्भ वैज्ञानिकों से सर्वे करवा रहे हैं, अगर खतरा होगा तो सुधार कर दिया जाएगा।