बाड़ी गांव में ग्रामीणों ने वर्षों पुरानी बंद पड़ी बावड़ी का किया जीर्णोद्धार

सुमन डोगरा,बिलासपुर। घुमारवीं उपमंडल मुख्यालय की समीपवर्ती बाड़ी मझेड़वा पंचायत के बाड़ी गांव में ग्रामीणों ने वर्षों पुरानी बंद पड़ी बावड़ी का जीर्णोद्धार किया ।बताया जाता है कि वर्षों से बंद पड़ी इस बावड़ी के बंद स्रोतों में अचानक पानी का आभास होने से ग्रामीणों ने इसके जीर्णोद्धार का निर्णय लिया।

सोलन में मॉल रोड पर घूम रही गाय पर कुत्तों का हमला, भगदड़ मची तो क्या होगा ISJ TV I Satymev Jayte

जिसमें सत्य साईं सेवा समिति घुमारवीं ने अहम भूमिका निभाई। रविवार को दिन भर स्थानीय ग्रामीणों के साथ सत्य साईं सेवा समिति के सदस्य इसे साफ करने में लगे रहे। जिनमें दाता राम ठाकुर, शर्मा ड्राइविंग स्कूल के मालिक शर्मा, यशपाल धर्माणी, सूबेदार बीरी सिंह चंदेल, मदन सिंह, जगतपाल चंदेल, सुखदेव सिंह, निक्काराम राणा, हेमसिंह कजैल, सावित्री देवी ,सुरेश धर्माणी, सुरेन्द्र धर्माणी व बाबूलाल धर्माणी आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte

ग्रामीणों ने सत्य साईं सेवा समिति के दाताराम ठाकुर का विशेष आभार व्यक्त किया है जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। वहीं पंचायत प्रधान पंकज चंदेल ने बावड़ी में छत का निर्माण कर इसकी दशा सुधारने के लिए धन उपलब्ध करवाने की बात कही है। बताया जाता है कि वर्षों पहले जब नल नहीं लगे थे तो यहां ठंडे पानी का एक छोटा स्त्रोत होता था जहां से लोग पानी भरते थे। लेकिन समय के साथ नलों पर निर्भरता के कारण यह स्रोत उपेक्षित होने के कारण बंद हो गया।

शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

वर्ष 2008में यहां सेवानिवृत्त सूबेदार वीरी सिंह चंदेल (बैंडमास्टर) ने बंद पड़े इस स्रोत के स्थान पर पक्की बावड़ी का निर्माण करवाया था लेकिन गर्मियों में इसमें नाममात्र पानी होता था जो उपयोग करने लायक नहीं होता था। लेकिन अब अचानक इसके स्रोतों में भारी मात्रा में पानी निकल आने से एक बार फिर से सूबेदार बीरी सिंह ने इसके जीर्णोद्धार की तरफ कदम बढ़ाए जिसमें दूसरों का सहयोग भी मिला। ग्रामीणों ने सरकार से इसके लिए धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *