खटीमा…लो कल्लो बात : सीएम के काफिले में शामिल पुलिस की जीप नदी में बही, ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को “रेस्क्यू” कर बाहर निकाला

खटीमा। राज्य में बारिश के कहर से आज सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी दो चार होना पड़ गया। वह भी अपने ही विधानसभा क्षेत्र खटीमा में ।

धामी आज अपनी विधानसभा खटीमा में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण को पहुँचे थे। इसबीच उनकी फ्लीट में चल रही एक गाड़ी पानी के बहाव में सड़क से फिसल कर सीधे नदी में बहने लगी। यह घटना खटीमा के प्रतापपुर- नोसर इलाके की है। गाड़ी पुलिस की थी।


सीएम क काफिला नौसर गांव पहुंचा भी नहीं था कि पानी के तेज बहाव में पुलिस वाहन का चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन सड़क से फिसल कर नदी में जा पलटा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

दुखद…#पिथौरागढ़ : सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, दो घायल, केदारनाथ यात्राकर लौट रहे थे घर

मौके पर मौजूद बैठे मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल गाड़ी से बैठे पुलिस कर्मियों को पानी से निकाल उनकी जान बचाई।

देहरादून… #ब्रेकिंग : वन विभाग की टीम ने हाथी बड़कला से रेस्क्यू किया उड़ने वाला सांप

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

वाहन में बैठे सभी पुलिगकर्मियों को ग्रामीणों ने सकुशन रेस्क्यू ​कर लिया। बाद में पुलिस जीप को भी स्थानीय लोगो की मदद से नदी से बाहर निकाला लिय गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *