नालागढ़ ब्रेकिंग : मैसा टिब्बा हमले के विरोध में ग्रामीणों की नारेबाजी, पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का अल्टीमेटम

नालागढ़। मझौली पंचायत के मैसा टिब्बा गांव में पंचायत प्रधान के बेटों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों द्वारा ग्रामीणों पर किए गए जान लेवा मिले के मामले में 12 दिन बाद भी मुख्य आरोपिों की गिरफ्तारी न होने नाराज ग्रामीणों ने गांव में पुलिस प्रशासन व पंचायत प्रधान के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझ कर प्रधान के आरोपित बेटों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

विदित रहे कि 18 मार्च हुए इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनमें से दो लोग गंभीर घायल हुए थे। जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। इस जानलेवा हमले के 12 दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में खास रोष देखा जा रहा है, आज ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मैसा – टिब्बा गांव में पुलिस प्रशासन और पंचायत प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।?

साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर उचित कार्रवाई न करने के भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बार-बार उन्हें बयान दर्ज करने के लिए बुला रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने पांच —पांच बार पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं। लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने बजाए पुलिस पीड़ित ग्रामीणों को ही डरा धमका रही है। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनमें से दो को भी छोड़ा जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि गांव पर उस समय हमला किया गया था जब सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों में थे। पहले आरोपियों द्वारा ट्रांसफार्मर पर फायरिंग करने के बाद पूरे गांव की लाइट काटी गई थी। उसके बाद जो भी गांव वाला आरोपियों के हत्थे चढ़ा उसे पर तेजधार हथियारों से हमले किए गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि इस जानलेवा हमले में लगभग 10 लोग घायल हुए थे। जिनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में 7 दिन के बाद छुट्टी मिली है, लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन चेतावनी दी है कि अगर सभी आरोपियों को दो दिन के भीतर भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो नालागढ़ पुलिस थाने का घेराव करेंगे और साथ ही नालागढ़ रोपड़ मार्ग पर चक्का जाम भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात करने का प्रयास किया गया तो एसएसपी या एएसपी किसी ने फोन नहीं उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *