ब्रेकिंग न्यूज : विनेश फोगाट का कुश्ती से सन्यास, बोलीं -मां कुश्ती जीत गई मैं हार गई…माफी, अलविदा कुश्ती 2001-2024

पेरिस। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।” उनके ऐलान के बाद उनके चाचा पूर्व रेस्लर महावीर फोगाट ने कहा कि वे उनके निर्णय पर उनसे संपर्क करके बात करने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा


विदित रहे कि वीनेश के पेरिस ओलंपिक2024 में फाइनल मुकाबला खेलने से पहले सौ ग्राम वजन अधिक होने के कारण ओलंपिक खेलों से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद से पूरे देश सन्न है। विपक्ष इस घटनाक्रम को किसी षडयंत्र से जोड़कर देख रहा है तो सत्तापक्ष भी पुराने सभी गिले शिकवे भुलाकर देश क बेटी के साथ खड़े होने का दावा कर रहा है।

विनेश ने यह एक्स पर पोस्ट डाल कर किया था कुश्ती से सन्यास का ऐलान

विनेश ने संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार रात अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी। फिर उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की। 7 अगस्त को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50kg से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया।


ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोच वीरेंद्र दाहिया उनसे मिलने पहुंचे तो विनेश ने उनसे कहा- ‘किस्मत खराब थी कि हम मेडल से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।’

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैणी ने एक्स पर यह पोस्ट डाली


इस बीच हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि सरकार की ओर से हरियाणा पहुंचने पर विनेश का रजत पदक विजेता के तौर पर ही सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैणी ने यह ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *