हल्द्वानी…#पुण्य कार्य : बागनाथ कालोनी में स्वास्थ्य शिविर में लोगों की चिकित्सकों ने जांची सेहत
हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता रोहित मिश्रा की ओर से दमुआढूंगा के बागनाथ कालोनी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. मंजू बिष्ट ने कालोनीवासियों के स्वास्थ्य का परिक्षण किया। इस दौरान शिविर में कई लोग स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए पहुंचे।
डॉ. मंजू ने लोगों के स्वास्थ्य के जांच के साथ ही उन्हें तंदुस्त रहने के लिए खान—पान में सावधानी बरतने आदि जानकारियां दी।
शिविर में करन कुमार, राहुल बुटोला, राहुल रावत, अमन गौतम ने सहयोग दिया।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI