सिरमौर न्यूज: चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन ,वासनी टीम ने ऑल राउंडर ट्रॉफी की अपने नाम,डीसी सिरमौर ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

सिरमौर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वासनी में आयोजित चार दिवसीय लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया समापन समारोह में उपायुक्त सिरमौर सुमित खेमता बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, चार दिवसीय इस अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में 18 स्कूलों की छात्राओं ने भिन्न-भिन्न गेमो में भाग लिया ।

चार दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में वासनी स्कूल की छात्राओ ने ऑल राउंडर ट्रॉफी को भी अपने बेहतरीन गेम प्ले से अपने नाम किया बतौर और मुख्य अतिथि पहुंचे उपायुक्त सिरमौर ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और भिन्न-भिन्न गेमो में भाग लेकर जिन छात्राओं ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया उन्हें सम्मानित किया।

मीडिया से बातचीत के दौरान डीसी सिरमौर ने सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस पर शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों की भी हौसलाबजाई की , उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अगर बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है तो उन्हें मैदानी गेमो की और ले जाना पड़ेगा खेल से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

तो वहीं वासनी स्कूल की छात्राओं से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने सारा श्रेय अपने गुरुजनों को दिया बातचीत के दौरान पायल और हिमांशी ने बताया कि हम नियमित रूप से पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लेते है और आज हमारे कड़े परिश्रम का फल हमें मिला है हमारी पूरी टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए ऑलराउंडर ट्रॉफी अपने नाम की हमारा सभी युवाओं को यही संदेश है कि ज्यादा से ज्यादा मैदानी गमों की ओर अग्रसर होता कि सभी का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *