परेशानी…#बिन बारिश घरों में घुसा पानी, किसानों की फसलें बर्बाद
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। बिन बारिश नानकमत्ता डैम के आसपास के ग्राम गिधौर और एचता बिही में घरों में पानी घुस गया है। जिस कारण ग्रामीणों का घर सामान बर्बाद हो गई है।
साथ ही खेतों में जलभराव से फसलों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि नानकमत्ता डैम का जलस्तर बढ़ने से समस्या आई है।
जबकि डैम के अधिकारियों का कहना है कि अब भी डैम का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद कुमार का कहना है कि डैम 19 किमी की परिधि में है। डैम का जलस्तर अभी सामान्य से दो फीट नीचे है।
इसलिए डैम से पानी जाने का सवाल ही नहीं है। अगर ग्रामीणों की कोई समस्या है तो वह लिखित शिकायत दें, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI