नालागढ़ न्यूज: रामशहर मार्ग पर स्थित बस्ती में बीते 5 दिनों से नहीं आ रहा पानी, गुस्से में मोहल्ले वाले

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी — बरोटीवाला — नालागढ़ में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है। वैसे-वैसे लोगों को पेयजल की भी किल्लत आनी शुरू हो चुकी है। मामला नालागढ़ के रामशहर मार्ग पर स्थित बस्ती का है। जहां पर बीते 5 दिनों से पानी नहीं आने के चलते ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

बस्ती के लोगों का कहना है कि बार-बार विभाग को शिकायतों के बाद भी उनकी समस्या का कोई हल नहीं किया गया। जिसके कारण उन्हें पेयजल को लेकर खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती के लोगों का कहना है कि पीछे पिछले 5 दिनों से वह पेयजल की आपूर्ति को लेकर टंकियों का सहारा ले रहे हैं। जिसके कारण एक तो उनका खर्चा ज्यादा आ रहा है और पानी भी समय पर नहीं मिल रहा हैै।

ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग में स्थानीय प्रशासन से जल्द पेयजल की किल्लत को दूर करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी पेयजल की आपूर्ति जल्द पूरी नहीं हुई तो वे आने वाले दिनों में आईपीएच विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी आईपीएच विभाग के अधिकारियों एवं सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *